Top 6 Color-Coded Sites Of India: अलग- अलग रंगों से पहचाने जाते हैं भारत के ये 6 शहर

Shweta Pandey

Top Color-Coded Indian Sites: भारत की हर शहर का अपना अलग-अलग अंदाज है. यहां के कुछ शहरों की पहचान रंगों से होते हैं. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में.

colour coded cities of india | social media

Top Color-Coded Indian Sites:

जोधपुर, राजस्थान का एक अहम ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल है. इसे "ब्लू सिटी" के रूप में भी जाना जाता है.

जोधपुर | social media

जोधपुर, ब्लू सिटी

आप सोच रहे होंगे कि जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से क्यों जाना जाता है तो बता दें यहां पर जितने भी घर हैं वे सभी नीला (ब्लू) रंग के हैं.

जोधपुर | social media

जोधपुर को क्यों ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है?

ऑरेंज सिटी के नाम से मशहूर नागपुर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. नागपुर को नारंगी शहर इसलिए कहां जाता है क्योंकि यहां पर सबसे अधिक संतरे की खेती होती है.

नागपुर | social media

नागपुर, ऑरेंज सिटी

उदयपुर को व्हाइट सिटी के नाम से जाना जाता है. यहां की सुंदर झीलें और हरे-भरें जंगल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

उदयपुर | social media

उदयपुर, व्हाइट सिटी

उदयपुर में कई ऐसी महल हैं जो सफेद संगमरमर से बना है. यहीं कारण है कि इस शहर को सफेद सिटी कहा जाता है.

उदयपुर | social media

भारत का ब्राउन सिटी, जैसलमेर को कहा जाता है. यह जगह अपनी खासियत के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. राजस्थान का यह दूसरा शहर, जो विश्व धरोहर स्थल भी है.

ब्राउन सिटी | social media

जैसलमेर ब्राउन सिटी

भारत की ग्रीन सिटी के नाम से मशहूर तिरुवनंतपुरम की हसीन वादियां विश्वभर में फेमस है.

ग्रीन सिटी | social media

तिरुवनंतपुरम, ग्रीन सिटी

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/irctc-brings-dubai-special-tour-package-know-how-to-book-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

कटक | social media

सिल्वर सिटी, कटक