हाइब्रिड कार में इंटरनल कंबशन इंजन लगा होता है और साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर से भी कार के इंजन को जोड़ा जाता है.

Volvo XC90 लग्जीरियस हाइब्रिड कारों की लिस्ट में शामिल है. इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपये के करीब है.

Maruti Suzuki Invicto एडवांस्ड इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम से लैस है,  इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 25.21 लाख रुपये से शुरू होती है. 

BMW XM हाई परफॉर्मेंस M ट्वि्न पावर टर्बो V8-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 480 kW या 653 hp की पावर मिलती है 

Toyota Taisor 22.8 kmpl का माइलेज देती है, इसका एक्स-शोरूम प्राइस 7.74 लाख रुपये से शुरू होता है 

Honda City Hybrid एक 5 सीटर हाइब्रिड सेडान कार है, इसकी कीमत ₹ 19 लाख से शुरू होती है.