Top 5 Beautiful Beaches Of India: ये हैं भारत के सबसे खुबसुरत समुद्र तट, जरूर करें यहां की सैर

Shaurya Punj

राधानगर बीचयह बीच अंडमान व निकोबार के हैवलॉक आयलैंड में है. टरक्वॉइज यानी फिरोजी ब्लू समुद्र और व्हाइट सैंड इस बीच को परफेक्ट स्पॉट बनाते हैं.

Top 5 Beautiful Beaches Of India | Twitter

राधानगर बीच

ट्रैवलर्स यहां बोटिंग, स्कूबा डाइविंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं और फ्रेश सी फूड का लुत्फ उठा सकते हैं.

Top 5 Beautiful Beaches Of India | Twitter

बागा बीच (गोवा)अपने सुंदर समुद्र तट, आकर्षक झोपड़ियों और सबसे ज्यादा बेहतर नाइटलाइफ के लिए फेमस बागा बीच उत्तरी गोवा में स्थित है. यह गोवा की राजधानी पंजिम से लगभग 20 किमी की दूरी पर है.

Top 5 Beautiful Beaches Of India | Twitter

बागा बीच (गोवा)

जेट स्की, बनाना राइड, बंपर राइड और पैरासेलिंग कुछ फेमस वॉटर स्पोर्ट्स हैं, जिनका आप इस समुद्र तट पर मजा ले सकते हैं.

Top 5 Beautiful Beaches Of India | Twitter

चांदीपुर बीचबंगाल की खाड़ी के किनारे मौजूद इस बीच को लुप्त समुद्र तट भी कहा जाता है क्योंकि यहां की लहरें लो टाइड के दौरान लगभग 5 किमी तक पीछे चली जाती हैं.

Top 5 Beautiful Beaches Of India | Twitter

चांदीपुर बीच

कहते हैं कि यह घटना दिन में लगभग दो बार होती है. लेकिन यहां के सूर्योदयों का नजारा इतना मजेदार होता है कि हर यात्री मंत्रमुग्ध हो जाता है.

Top 5 Beautiful Beaches Of India | Twitter

बंगाराम बीचबंगाराम बीच लक्षद्वीप में एक ऑफबीट समुद्र तट है, जो कवरत्ती और अगत्ती द्वीपों के करीब स्थित है. दिन के दौरान यहां पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिलती है, रेत का मजा लेते हुए इस जगह का आनंद लेते हैं, लेकिन रात में ये जगह उतनी ही चमकदार और देखने लायक हो जाती है.

Top 5 Beautiful Beaches Of India | Twitter

बंगाराम बीच

रात के समय पानी एकदम नीला-नीला दिखने लगता है. चौकिए मत, समुद्र के पानी में फ्री-फ्लोटिंग फाइटोप्लांकटन की वजह से यहां का पानी रात के समय में इस तरह का दिखाई देता है. इस घटना को बायोलुमिनसेंस के रूप में जाना जाता है. बांगरम पर रात के समय कयाकिंग का मजा ले सकते हैं.

Top 5 Beautiful Beaches Of India | Twitter

बेनौलिम बीचयह बीच भी गोवा में है और फिशिंग, सिल्वरी सैंड, नाइटलाइफ और पार्टी के लिए फेमस है. इसके आस-पास प्राकृतिक खूबसूरती के साथ चर्च, पुराने घर, मंदिर हैं.

Top 5 Beautiful Beaches Of India | Twitter

बेनौलिम बीच