Top 10 Tallest Buildings In The World: ये हैं दुनिया के सबसे ऊंची बिल्डिंग, अजब गजब हैं इनका डिजाइन

Shaurya Punj

बुर्ज खलीफाजनवरी 2010 में, दुबई शहर में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत (Tallest Buildings In The World) - बुर्ज खलीफा टॉवर बनकर तैयार हुआ. बुर्ज खलीफा 2,717 फीट ऊंचाई वाली एक गगनचुंबी इमारत है.

Top 10 Tallest Buildings In The World | Prabhat Khabar Graphics

बुर्ज खलीफा

शंघाई टॉवरचीन में स्थित 2,073 फीट की ऊंचाई वाला शंघाई टॉवर दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत (Tallest Buildings In The World) है. इस गगनचुंबी इमारत का निर्माण 1997 में शुरू हुआ था, लेकिन पैसी की कमी की वजह से इसे कई बार रोकना पड़ा था.

Top 10 Tallest Buildings In The World | Prabhat Khabar Graphics

शंघाई टॉवर

अबराज अल-बैत क्लॉक टॉवर120 मंजिला और 1,972 फीट की ऊंचाई वाला अबराज अल-बैत क्लॉक टॉवर चीन में स्थित शंघाई टॉवर के बाद दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची इमारत (Tallest Buildings In The World) है. अबराज अल-बैत क्लॉक टॉवर का निर्माण कार्य 2004 में शुरू हुआ तथा इसे पूरा होने में लगभग छह वर्ष लगे.

Top 10 Tallest Buildings In The World | Prabhat Khabar Graphics

अबराज अल-बैत क्लॉक टॉवर

पिंग एन इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर 2017 में बनकर तैयार हुए पिंग एन इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर को शेनझेन की सबसे ऊंची इमारत माना गया है, जो चीन में दूसरी, तथा दुनिया की चौथी सबसे ऊंची इमारत (Tallest Buildings In The World) है. इस इमारत में रिटेल तथा कांफ्रेंस मंच के अलावा लगभग 100 ऑफिस फ्लोर हैं जिसमें लगभग 15,500 कर्मचारी तथा लगभग 9,000 अन्य व्यक्ति बैठ सकते हैं.

Top 10 Tallest Buildings In The World | Prabhat Khabar Graphics

पिंग एन इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर

लोटे वर्ल्ड टॉवरदुनिया के सबसे बड़े इनडोर थीम पार्क, आउटडोर पार्क, लक्जरी होटल, थिएटर, शॉपिंग मॉल और कोरियाई लोक संग्रहालय जैसी खूबियों वाली सियोल की लोटे वर्ल्ड टावर दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची इमारत है. सियोल - सोंगपा जिले की घनी आबादी वाले शहर में स्थित, दुनिया की यह पांचवीं सबसे ऊंची इमारत दक्षिण कोरिया की सबसे ऊंची इमारत भी है.

Top 10 Tallest Buildings In The World | Prabhat Khabar Graphics

लोटे वर्ल्ड टॉवर

वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटरफ्रीडम टॉवर के नाम से प्रसिद्ध वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की मुख्य इमारत है. यह पश्चिमी गोलार्ध (वेस्टर्न हेमिस्फर) की सबसे ऊंची इमारत है, जिसकी ऊंचाई 1,776 फीट है. दुनिया की छठी सबसे ऊंची इमारत को डेविड चाइल्ड्स और उनकी फर्म स्किडमोर, ओविंग्स एंड मेरिल (SOM) द्वारा डिजाइन किया गया था.

Top 10 Tallest Buildings In The World | Prabhat Khabar Graphics

वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

गुआंगजौ CTF फाइनेंस सेंटर1,739 फीट ऊंचा चीन के ग्वांगझू में बने गुआंगज़ौ वेस्ट टॉवर का कई तरह से इस्तेमाल होता है जिसमें 111 मंजिलों पर हाउसिंग ऑफिस, रेजिडेंशियल स्पेस, होटल तथा कांफ्रेंस एरिया शामिल है. 2010 में बनी यह इमारत चीन की तीसरी सबसे ऊंची इमारत है.

Top 10 Tallest Buildings In The World | Prabhat Khabar Graphics

गुआंगजौ CTF फाइनेंस सेंटर

टियांजिन CTF फाइनेंस सेंटर ऐतिहासिक टियांजिन CTF फाइनेंस सेंटर दुनिया की 7वीं सबसे ऊंची इमारत (Tallest Buildings In The World) है और 1,739 फीट ऊंची है. 97 मंजिलों के टॉवर में कई A-श्रेणी के ऑफिस, लक्ज़री अपार्टमेंट व पाँच सितारा रोज़वुड होटल है. तियानजिन में गोल्डिन फाइनेंस 117 के बाद यह दूसरी सबसे ऊंची इमारत है.

Top 10 Tallest Buildings In The World | Prabhat Khabar Graphics

टियांजिन CTF फाइनेंस सेंटर

चीन जूचाइना जू बीजिंग के गगनचुंबी इमारत CITIC टॉवर का दूसरा है. इस इमारत का निर्माण दुनिया की प्रसिद्ध आर्किटेक्चर फर्मों में से एक हैं - अरुप ने किया है तथा टावर को कोह्न पेडर्सन फॉक्स एसोसिएट्स (KPF) ने डिजाइन किया है, जो पहले भी कई ऐतिहासिक इमारतों का निर्णाम कर चुके हैं.

Top 10 Tallest Buildings In The World | Prabhat Khabar Graphics

चीन जू

ताइपे 101ताइवान में ताइपे के सीन यी जिले में स्थित, प्रसिद्ध ताइपे 101 को पहले ताइपे वर्ल्ड फाइनेंशियल सेंटर के नाम से जाना जाता था. ताइपे का नाम ताइपे 101 इसलिए पड़ा क्योंकि इसमें 101 फ्लोर हैं, जो कि बहुत प्रसिद्ध एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से सिर्फ एक फ्लोर कम है. 1,667 फीट की विशाल ऊंचाई के साथ इमारत में ऑफिस, रिटेल शॉप तथा दुनिया के दो सबसे तेज गति से चलाने वाले लिफ्ट भी हैं.

Top 10 Tallest Buildings In The World | Prabhat Khabar Graphics

ताइपे 101