इस पौधे की बायोलॉजिकल बनावट ऐसी होती है कि यह कार्बन डाई ऑक्साइड को लेकर ऑक्सीजन देता है. इसके अलावा यह अन्य टॉक्सिक तत्व जैसे की फॉर्मलडिहाइड, साइलेन और टॉल्यूइन आदि को भी हवा से हटाता है.
एरिका पाम | unsplash
ये पौधे रात के समय ऑक्सीजन देने और टॉक्सिक तत्वों को हवा से निकालने के लिए जाने जाते हैं.
स्नेक प्लांट | unsplash
नासा द्वारा बताया गया यह पौधा हवा से केमिकल्स निकालें की क्षमता रखता है.
मनी प्लांट | unsplash
इस लिस्ट का यह सबसे खूबसूरत पौधा है जो हवा से रसायनों को निकालने और रात के समय ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए जाना जाता है.
जरबेरा डेजी | unsplash
हवा से टॉक्सिन निकालने के लिए एलोवेरा का नाम सबसे पहले आता है. यह काफी कम देखभाल वाला पौधा है.
एलोवेरा | unsplash
नए लोगों के लिए यह पौधा लगाना काफी आसान होता है. यह कार्बन मोनो ऑक्साइड को हवा से निकालता है.
स्पाइडर प्लांट | unsplash
इसकी बड़ी-बड़ी पत्तियां हवा में मौजूद केमिकल्स को तोड़कर इसे नुकसान रहित बनाती हैं.
रबर प्लांट | unsplash
यह घर के अंदर छांव में भी बढ़ सकता है. इसे पानी की काफी जरूरत होती है.
बोस्टन फर्न | unsplash
यह पौधा हवा से फॉर्मलडिहाइड, साइलेंन और टॉल्यूइन जैसे केमिकल्स को निकालता है.
वीपिंग फिग | unsplash
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/vastu-tips-gaay-ko-roti-khilane-ke-fayde-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
गुलदाउदी प्लांट | unsplash