10 Best Plants For Air Purification: नासा के अनुसार ये 10 पौधे करते हैं हवा को साफ, जानें इनके नाम

Shweta Pandey

इस पौधे की बायोलॉजिकल बनावट ऐसी होती है कि यह कार्बन डाई ऑक्साइड को लेकर ऑक्सीजन देता है. इसके अलावा यह अन्य टॉक्सिक तत्व जैसे की फॉर्मलडिहाइड, साइलेन और टॉल्यूइन आदि को भी हवा से हटाता है.

एरिका पाम | unsplash

एरिका पाम

ये पौधे रात के समय ऑक्सीजन देने और टॉक्सिक तत्वों को हवा से निकालने के लिए जाने जाते हैं.

स्नेक प्लांट | unsplash

स्नेक प्लांट

नासा द्वारा बताया गया यह पौधा हवा से केमिकल्स निकालें की क्षमता रखता है.

मनी प्लांट | unsplash

मनी प्लांट

इस लिस्ट का यह सबसे खूबसूरत पौधा है जो हवा से रसायनों को निकालने और रात के समय ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए जाना जाता है.

जरबेरा डेजी | unsplash

जरबेरा डेजी

हवा से टॉक्सिन निकालने के लिए एलोवेरा का नाम सबसे पहले आता है. यह काफी कम देखभाल वाला पौधा है.

एलोवेरा | unsplash

एलोवेरा

नए लोगों के लिए यह पौधा लगाना काफी आसान होता है. यह कार्बन मोनो ऑक्साइड को हवा से निकालता है.

स्पाइडर प्लांट | unsplash

स्पाइडर प्लांट

इसकी बड़ी-बड़ी पत्तियां हवा में मौजूद केमिकल्स को तोड़कर इसे नुकसान रहित बनाती हैं.

रबर प्लांट | unsplash

रबर प्लांट

यह घर के अंदर छांव में भी बढ़ सकता है. इसे पानी की काफी जरूरत होती है.

बोस्टन फर्न | unsplash

बोस्टन फर्न

यह पौधा हवा से फॉर्मलडिहाइड, साइलेंन और टॉल्यूइन जैसे केमिकल्स को निकालता है.

वीपिंग फिग | unsplash

वीपिंग फिग

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/vastu-tips-gaay-ko-roti-khilane-ke-fayde-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

गुलदाउदी प्लांट | unsplash

गुलदाउदी प्लांट