हुस्नपरियों की दिलकश तसवीरें, नववर्ष पर ट्रेडिशनल लुक में ‘बंगाली गर्ल्स’

Prabhat khabar Digital

logo_app

बांग्ला नववर्ष पर टॉलीवुड की हुस्नपरियों ने खास अंदाज में फैंस को बधाई दी. इशा साहा ने साड़ी में तसवीर पोस्ट करके नए साल की शुभकामना दिया.

| इंस्टाग्राम

logo_app

जया अहसान ने लिखा ‘नया साल सभी को मुबारक हो. नया साल आपके जीवन में शांति और समृद्धि लेकर आए.’

| इंस्टाग्राम

logo_app

मधुमिता सरकार ने रेड कलर की नेट साड़ी में तसवीर पोस्ट करके फैंस से लेकर अपने आलोचकों को याद किया.

| इंस्टाग्राम

दूसरी एक्ट्रेस की तरह ही पाओली दाम भी साड़ी में दिखीं और नए साल की बधाई दी. उनके ट्रेडिशनल लुक को फैंस ने काफी पंसद किया.

| इंस्टाग्राम

बंगाली नबबर्ष पर मोनामी घोष ने जम्मू-कश्मीर से फैंस को खास विशेज दिया. ब्लू प्रिंटेड साड़ी में मोनामी घोष ने तसवीर और वीडियो से विश किया.

| इंस्टाग्राम

टॉलीवुड एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने मैसेज में लिखा- ‘नया साल मुबारक. सभी की खुशी और स्वास्थ्य की कामना.’

| इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस कोयल मलिक ने अपने खास संदेश में लिखा- ‘नए साल में जीवन के हर पल को नए तरीके से पेंट करें. आने वाले दिन समृद्धि और आनंद से भरे हों. नववर्ष की शुभकामना.’

| इंस्टाग्राम