खतरनाक परफॉर्मेंस भाई...सुमित अंतिल के जबरा फैन हुए नीरज चोपड़ा, ऐसे की तारीफ

Prabhat khabar Digital

भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल ने सोमवार को पुरुषों की एफ64 स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत को पैरालिंपिक में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया.

| फोटो - ट्वीटर

23 साल के सुमित ने अपने पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर दूर तक भाला फेंका जो दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और एक नया विश्व रिकॉर्ड था.

| फोटो - ट्वीटर

2015 में मोटरबाइक दुर्घटना में उन्होंने बायां पैर घुटने के नीचे से गंवा दिया था. बल्कि उन्होंने 62.88 मीटर के अपने ही पिछले विश्व रिकार्ड को दिन में पांच बार बेहतर किया.

| फोटो - ट्वीटर

ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ट्वीट कर सुमित को बधाई दी है.

नीरज चोपड़ा के स्वागत की तैयारी | फोटो - ट्वीटर

नीरज चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, ' खतरनाक परफॉर्मेंस भाई सुमित, गर्व है आपपर.'

नीरज चोपड़ा | फोटो - ट्वीटर

बचा दें कि पांच मार्च को पटियाला में इंडियन ग्रां प्री सीरीज 3 में सुमित, नीरज चोपड़ा के खिलाफ खेले थे जिसमें वह 66.43 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सातवें स्थान पर रहे थे जबकि चोपड़ा ने 88.07 मीटर के थ्रो से अपना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा था.

नीरज चोपड़ा | फोटो - ट्वीटर

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के मिचाल बुरियन (66.29 मीटर) और श्रीलंका के डुलान कोडिथुवाक्कू (65.61 मीटर) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते. एफ64 स्पर्धा में एक पैर कटा होने वाले एथलीट कृत्रिम अंग (पैर) के साथ खड़े होकर हिस्सा लेते हैं.

| फोटो - ट्वीटर