टोक्यो पैरालंपिक में टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है.
| फोटो - ट्वीटर
टेबल टेनिस के क्लास फोर इवेंट में उसे महिला पैडलर भाविना पटेल ने अपने शानदार खेल से दिलाया.
| फोटो - ट्वीटर
गुजरात के महसाना जिले के सुंधिया गांव की भाविनाबेन, निकुंज पटेल से शादी के बाद अहमदाबाद में आ गयीं. उनके पति गुजरात के लिए जूनियर क्रिकेट खेल चुके हैं.
| फोटो - ट्वीटर
भविनाबेन पटेल के पिता की गांव में बर्तनों की दुकान है. भाविनाबेन को 12 साल की उम्र में पोलियाे होने का पता चला था.
| फोटो - ट्वीटर
भाविना के पति ने उनके बारे में बताया कि वह 90 प्रतिशत दिव्यांग है, लेकिन उसमें 10 सक्षम व्यक्तियों जितनी इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प है. मुझे उसकी इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास से प्रेरणा मिलती है.
| फोटो - ट्वीटर
वहीं इस जीत के बाद भविना ने कहा कि मेरी हिम्मत और भारतवासियों का प्यार ऐसे ही बना रहा तो मैं गोल्ड भी जीतकर आ सकती हूं.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि सेमीफाइनल में भाविनाबेन पटेल ने चीन की झेंग मियाओ को 3-2 से हराया. भाविनापटेल ने सेमीफाइनल मुकाबला 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से जीता.
| फोटो - ट्वीटर