Paralympic Opening Ceremony: टोक्यो में पैरालंपिक की रंगारंग शुरुआत, समारोह में दिखा भारतीय खिलाड़ियों का दम

Prabhat khabar Digital

Paralympic Opening Ceremony: टोक्यो में एक बार फिर से भारतीय तिरंगा लहराता हुआ नजर आया. मौका था 16वें पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह का. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दमखम नजर आया. पैरालंपिक खेल 57 वर्षों के बाद टोक्यो में फिर से आयोजित हो रहे हैं, जिससे जापान की राजधानी दो बार इन खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बन गया है.

| twitter

समारोह के लिए पैरा एयरपोर्ट जैसा मंच तैयार किया गया था. समारोह की शुरुआत एक वीडियो के साथ हुई है जिसमें पैरा खिलाड़ियों की शक्ति को दर्शाया गया है. वीडियो के खत्म होते ही ‘पैरा एयरपोर्ट' के कर्मियों की तरह पोशाक में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया.

| twitter

स्टेडियम के ऊपर आतिशबाजी का शानदार नजारा दिखा. भारत की ओर से भाला फेंक एथलीट टेक चंद ने तिरंगा थामा और भारतीय ध्वजवाहक बने. हालांकि इस भूमिका में ऊंची कूद के एथलीट मरियप्पन थांगवेलु नजर आने वाले थे, लेकिन कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण उन्हें इस ऐतिहासिक क्षण से दूर रहना पड़ा. फिलाहल थांगवेलु के साथ-साथ पांच खिलाड़ी क्वारेंटिन में हैं.

| twitter

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स और जापान के सम्राट नारुहितो का स्टेडियम में स्वागत किया गया, जिसके बाद चार बार के ओलंपिक फ्रीस्टाइल कुश्ती चैंपियन काओरी इको, और बचाव कार्यकर्ता ताकुमी अस्तानी सहित छह व्यक्ति जापान के ध्वज को मंच पर लेकर आये.

| twitter

इन वैश्विक खेलों के इस सत्र में रिकॉर्ड 4403 खिलाड़ी शामिल होंगे. इसका पिछला रिकॉर्ड 4328 खिलाड़ियों के भाग लेने का था जो रियो 2016 खेलों में बना था. टोक्यो पैरालंपिक खेलों में 2550 पुरुष और 1853 महिला खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे. पांच सितंबर तक चलने वाले इस खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व 54 खिलाड़ी करेंगे जो देश का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है.

| twitter