Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा के Golden भाले और पीवी सिंधु के Bronze रैकेट की होगी नीलामी ? देखें तसवीरें

Prabhat khabar Digital

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में देश को गोल्डन मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के गोल्डन भाले और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (Pv sindhu) के ब्रॉन्ज रैकेट की नीलामी की खबर सामने आ रही है.

| twitter

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने अपने आवास पर टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मान देने और उनके साथ ब्रेकफास्ट करने के लिए आमंत्रित किया था. उसी दौरान प्रधानमंत्री ने ऐसे इच्छा जतायी.

| twitter

ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को हस्ताक्षर किये अपने-अपने उपकरण भेंट किये. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री को अपना गोल्डन भाला भेंट किया. जिसमें उनके हस्ताक्षर भी थे. पीएम मोदी ने नीरज से पूछा, आपने यहां अपने हस्ताक्षर किये हैं न ? उसके बाद मोदी ने नीरज से पूछा इस भाले को मैं नीलाम करा दूं क्या ? इस पर नीरज ने हंसते हुए कहा, क्यों नहीं.

| twitter

उसके बाद बैडमिंटन में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले पीवी सिंधु ने पीएम मोदी को अपना हस्ताक्षर किया रैकेट भेंट किया. मोदी ने सिंधु से भी यही बात कही और पूछा क्या इस रैकेट को नीलाम करा दूं. पीवी सिंधु ने कहा, करा दें सर. मोदी ने बॉक्सर लवलीना से भी यही इच्छा जतायी.

| twitter

खबर है कि पीएम मोदी खिलाड़ियों के उपकरणों की नीलामी करा कर उससे मिलने वाली राशि से कुछ उपयोगी और अच्छे काम करायेंगे.

| twitter

गौरतलब है कि सोमवार 16 अगस्त को पीएम मोदी ने अपने आवास में सभी ओलंपिक खिलाड़ियों को नाश्ते पर बुलाया था, जिसमें उन्होंने सभी से एक-एक कर बात की और उनके खेल और टोक्यो ओलंपिक के अनुभव का जाना. इसके साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया.

| twitter