गोल्ड मेडल की वजह से नीरज चोपड़ा ना खा पा रहे और ना ही सो पा रहे, खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Prabhat khabar Digital

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में इतिहास रचकर भारतीय पदकवीर भारत लौट आये हैं. स्वदेश वापसी पर सभी भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. मेडलिस्टों के भारत आने से पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में फैन्स पहले से ही स्वागत के लिए खड़े थे.

| फोटो - ट्वीटर

इतिहास रचकर भारत लौटे नीरज चोपड़ा ने सोमवार को खुलासा किया कि Tokyo Olympics में गोल्ड जीतने के बाद उनका शरीर दुख रहा था लेकिन उन्होंने जो ऐतिहासिक नतीजा हासिल किया उसे देखते हुए यह दर्द सहन करने में कोई समस्या नहीं थी.

| फोटो - ट्वीटर

नीरज ने कहा कि जब से मेडल मिला है तब से वे इसे जेब में लेकर घूम रहे हैं. इसे जीतने के बाद से वे न तो सही से सो सके हैं और न ही खा सके हैं. लेकिन जब भी मेडल को देखते हैं तो सब सही लगता है.

| फोटो - ट्वीटर

फाइनल मुकाबले के थ्रो पर नीरज ने कहा कि मुझे लगा कि ये मेरा पर्सनल बेस्ट थ्रो था, इसलिए ऐसा अहसास हुआ कि बेहतर किया हूं. यही वजह थी कि थ्रो के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुझे लगता है आप अपना 100% दो और किसी से डरो नहीं.

| फोटो - ट्वीटर

अशोक होटल में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा खेल मंत्री के साथ मंच पर बैठे नजर आये.

| फोटो - ट्वीटर

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ये शाम ओलंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है. उन्होंने कहा किहम आपके के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, हर चीजें आपको बेहतर से बेहतर मुहैया कराएंगे.

| फोटो - ट्वीटर

ठाकुर के पूर्ववर्ती खेलमंत्री रहे रिजीजू ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की और दोहराया कि भारत 2028 ओलिंपिक तक एक ताकत बन जायेगा. रिजीजू ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, क्योंकि खेल में भारत का पुनरुत्थान अब दिखायी दे रहा है

| फोटो - ट्वीटर