भारत को एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने पूर देश को भावुक कर दिया है और साथ ही खुशियों में भी डूबो दिया. नीरज सबसे खास दोस्त और लंबी कूद के भारतीय खिलाड़ी तेजस्विन शंकर भी काफी खुश हैं.
| फोटो - इंस्टाग्राम
नीरज चोपड़ा के दोस्त तेजस्विन शंकर ने उनके साथ बिताए गए कुछ खास लम्हों को याद किया. इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए अपने इंटरव्यू में शंकर ने बताया कि गोल्ड जीतने के बाद नीरज ने उन्हें वीडियो कॉल भी किया और अपना मेडल दिखाया.
| फोटो - इंस्टाग्राम
शंकर ने बताया कि वो नीरज के साथ रह चुके हैं और नीरज भले ही अब ओलंपिक चैंपियन बन गए हैं, लेकिन उन्हें अभी भी नीरज के साथ एक कमरे में रहने में डर लगता है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
तेजस्विन शंकर ने बताया कि नीरज के कमरे में घुसते ही उनके कपड़े बेड पर सूखते मिलेंगे और यहीं नहीं मोजे भी यहां वहां पड़े मिलेंगे.
| फोटो - इंस्टाग्राम
बता दें कि नीरज चोपड़ा इंस्टाग्राम पर कुछ चुनिंदा लोगों को ही फॉलो करते हैं. उनके इंस्टा अकाउंट को देखें तो वह पीएम नरेंद्र मोदी, अक्षय कुमार और रणदीप हुड्डा जैसे सेलेब्स को फॉलो करते हैं, नीरज तेजस्विन को भी फॉलो करते हैं.
| फोटो - इंस्टाग्राम
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीते, जो उसका अब तक का सर्वश्रष्ठ प्रदर्शन रहा है. पकद जीतने वाले भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज लवलीना, पहलवान रवि दहिया, बजरंग का यह पहला ओलंपिक रहा था.
| फोटो - इंस्टाग्राम
बता दें कि ओलंपिक में देश के लिए ऐसा पहली बार ऐसा हुआ कि हम पहले ही दिन पदक तालिका में आ गए जब भारोत्तोलन में पहली बार मीराबाई ने भारत को रजत पदक दिलाया.
| फोटो - इंस्टाग्राम