क्लोजिंग सेरेमनी में भारत का स्वैग नजर आया. जिसे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.
| pti photo
टोक्यो ओलंपिक 2020 का सफर समाप्त हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने 32वें ओलंपिक खेलों के समापन की घोषणा की.
| pti photo
समापन समारोह में बजरंग पूनिया अपने हाथों में तिरंगा थाम भारतीय दल की अगुआई की. बजरंग ने पहलवानी में कांस्य पदक जीता.
| pti photo
समापन समारोह में सबकी निगाहें गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पर थीं. हर होई उनकी एक झलक पाना चाह रहा था. नीरज ने टोक्यो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया और एथलेटिक्स के 100 साल से अधिक का इतिहास बदल दिया.
| pti photo
टोक्यो ओलंपिक में भारत का गोल्डन सफर रहा. भारत की शुरुआत मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल के साथ किया था. जबकि समापन नीरज ने गोल्ड जीतकर किया. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीतकर ओलंपिक में सबसे अधिक मेडल जीतने के अपने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. भारत ने लंदन ओलंपिक में 6 विकेट जीते थे.
| pti photo
मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता और भारत को पहला पदक दिलाया.
| pti photo
हॉकी में भारतीय पुरुष टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा और 41 साल में पहली बार कांस्य पदक पर कब्जा किया. हॉकी टीम ने आखिरी बार 1980 मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.
| pti photo
बॉक्सिंग में लवलीना और रेसलिंग में बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता. जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधु और पहलवानी में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया.
| pti photo
टोक्यो में महिला हॉकी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि कांस्य पदक जीतने से चूक गयीं. ओलंपिक में कई यादगार पल भी आये, जो आने वाले कई वर्षों तक फैन्स को याद रहेगा.
| pti photo
हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश टीम की जीत के बाद इतने खुश हुए कि वो गोल पोस्ट के ऊपर ही जा बैठे. बाद में उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वो बताना चाहते थे कि वो गोलपोस्ट के ऑनर हैं. दरअसल श्रीजेश ने आखिरी 6 सेकंड में गोल बचाकर भारत को कांस्य पदक दिलाया.
| pti photo