टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा इन दिनों ट्रेंड में हैं. उनकी हर खबर सुर्खियां बनतीं हैं.
neeraj chopra | TWITTER
इस बार नीरज चोपड़ा की चर्चा एक बार फिर जोरों पर हो रही है. हालांकि इस बार उनकी चर्चा अदाकारी की वजह से हो रही है. उन्होंने पांच अलग-अलग किरदार निभाकर कमाल कर दिया. इससे पहले भी नीरज विज्ञापन में नजर आ चुके हैं, लेकिन यह पहला विज्ञापन है, जिसमें उन्होंने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है.
neeraj chopra NEW VIDEO | TWITTER
नीरज के फैंस इस विज्ञापन को बहुत पसंद कर रहे हैं. इस विज्ञापन में नीरज चोपड़ा पत्रकार, फिल्म निर्देशक, मार्केटिंग गुरु, बैंक क्लर्क और एक युवा के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. विज्ञापन की बात करें तो ये लोगों को गुदगुदा रहा है.
neeraj chopra NEW PHOTO | TWITTER
इस विज्ञापन में नीरज ने अपनी अदाकारी से सबको हंसने पर मजबूर कर दिया है. इस विज्ञापन को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने साझा किया है. जिसे उन्होंने 360 डिग्री मार्केटिंग बताया है.
neeraj chopra latest video | TWITTER
इस विज्ञापन पर उनके चाहने वाले कमेंट कर रहे हैं और विज्ञापन ट्रेंडिंग में हैं. इससे पहले नीरज कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार के एपिसोड में हिस्सा ले चुके हैं. इस शो में नीरज चोपड़ा की फिटनेस देख हर कोई हैरान गया था.
neeraj chopra brand | TWITTER
यदि आपने इस शो को देखा होगा तो नीरज ने सेट पर ही अपने पूरे शरीर को कमान की तरह पीछे मोड़ लिया था. नीरज के शरीर का यह लचीलापन देख शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी आश्चर्य में पड़ गये थे.
Neeraj Chopra Bikes and Cars Collection | TWITTER
नीरज चोपड़ा के एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया कि विज्ञापन में प्रोफेशनल एक्टर से ज्यादा अच्छी एक्टिंग तो खुद नीरज चोपड़ा कर लेते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने विज्ञापन को लेकर अभिनेताओं की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि लगता है अभिनेताओं का कॅरियर संकट में आ चुका है.
neeraj chopra javelin throw | TWITTER