यह बिल्डिंग इसलिए खास है क्योंकि 1904 में बनी इस इमारत के एक हिस्से में पब्ल्कि टॉयलेट और रेस्टरूम था
अल्फ्रेड फिट्जराल्ड नाम के एक व्यक्ति को यह बिल्डिंग पसंद आ गई. उसनेइस बिल्डिंग को दो करोड़ रुपये में खरीद ली.
इसके बाद वर्ष 2017 में इमारत के जिस हिस्से में टॉयलेट था, उसमें कैफे खोल दिया गया
38 साल के एल्फ्रेड बताते हैं कि उनकी कोई योजना कैफे खोलने की नहीं थी, लेकिन ये जगह उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने यहां कॉफी हाउस खोल दिया.
इस अनोखे वेन्यू की खासियत है इसकी 100 साल से भी ज्यादा पुरानी टाइल्स वाली दीवारें, मोनोक्रोम फ्लोरिंग और विस्टोरियन हाई टैंक्स के साथ लकड़ी की छत
यहां दिन पर कॉफी और ताज़े सैंडविच की महक वातावरण में समाई रहती है