जीमेल (Gmail) में हमारी सभी प्राइवेसी मौजूद है. यह केवल पासवर्ड लगाने से सेफ नहीं हो सकता है. इसके लिए हमें गूगल अकाउंट में Two-Step Authentication को एक्टिव करना होगा.
Google 2 Step Verification On Google | Google
इसके लिए सबसे पहले गूगल पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Google 2-Step Verification) पेज खोलना होगा. यहां दाहिने साइड में Get Started ऑप्शन मिलेगा. जिसपर क्लिक करना होगा.
Google 2 Step Verification Security Key | Google
इस पर क्लिक करते ही आपको ई-मेल आईडी और पासवर्ड डालने का ऑप्शन मिलेगा. जिसे एंटर करते ही आपको नीचे की ओर ट्राई इट नाउ (Try Now) का ऑप्शन दिखेगा.
Google 2 Step Verification Process | Google
Try Now पर क्लिक करते ही आपके लिंक्ड मोबाइल पर गूगल की तरफ से मैसेज आएगा. यह मैसेज No/Yes का होगा. आप Yes का विकल्प चुनें.
Google 2 Step Verification Settings | Google
यहां मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन मिलेगा. फिर आपको फोन कॉल के जरिए या टेक्स्ट मैसेज के तौर पर कोड प्राप्त होगा.
Google 2 Step Verification Code | Google
जिसे एंटर करते ही Turn On का बटन टैप करना होगा. पूरे प्रोसेस को करते ही आपका अकाउंट सेफ हो जाएगा. अब आप जब भी जीमेल खोलेंगे तो पासवर्ड डालने के बाद भी डिवाइस पर नोटिफिकेशन मिलेगा.
Google 2 Step Verification | Google
जिसपर टैप करने के बाद ही आप गूगल अकाउंट खोल पाएंगे. आप केवल पासवर्ड ही डाल कर अकाउंट को ओपन नहीं कर पाएंगे.
Google 2 Step Verification Change Phone | Google