TMKOC: 'सोनू भिड़े' को पहले पसंद नहीं करते थे लोग, पलक सिधवानी ने खुद किया खुलासा

Budhmani Minj

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े और माधवी की बेटी के सोनू के किरदारों में कई बदलाव देखने को मिले हैं. झील मेहता और निधि भानुशाली के बाद अब पलक पलक सिधवानी यह भूमिका निभा रही हैं.

Palak Sindhwani | instagram

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पलक ने खुद यह माना कि प्रशंसकों के लिए उन्हें नए सोनू के रूप में स्वीकार करना काफी मुश्किल था. उन्होंने कहा, "शुरू में जब मैं शो में शामिल हुई तो मिली-जुली प्रतिक्रियाएं थीं.

Palak Sindhwani | instagram

उन्होंने आगे कहा कि, कुछ लोगों को पुरानी अभिनेत्री की याद आ रही थी जो इस किरदार को निभाती थी जैसा मैं समझती हूं. लेकिन मैं बहुत उत्साहित थी और साथ ही इस तरह के एक प्रसिद्ध टीवी शो का हिस्सा बनने के लिए भी नर्वस थी."

Palak Sindhwani | instagram

अपने शुरुआती दिनों के बारे में पलक ने कहा कि, एक एपिसोड था जिसके लिए वे सुबह-सुबह गुजरात में शूटिंग कर रहे थे और लोग उन्हें शूटिंग करते देखने के लिए इकट्ठा हो गए. तब उन्हें एहसास हुआ कि लोग शो और किरदारों को कितना प्यार करते हैं.

Palak Sindhwani | instagram

तारक शो में भले ही सोनू और टप्पू की बनती है, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं है. रियल लाइफ में दोनों दोस्त नहीं है और इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद किया था.

Palak Sindhwani | instagram

पलक सिधवानी पॉपुलर म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल में नजर आ चुकी है. शो के लिए उन्होंने एक प्रोमो शूट किया था, जिसके लिए उन्हें चंद हजार रुपए मिले थे. वो अमूल मक्खन के विज्ञापन और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज होस्टेजेस में भी काम कर चुकी है.

Palak Sindhwani | instagram