Tips to Sleep Better: अच्छी नींद चाहिए तो अपनाए ये घरेलू नुस्खे, रात को सोने से पहले यह जरूर करें

Prabhat khabar Digital

डॉक्टर्स के मुताबिक हर इंसान के लिए सात से आठ घंटे की अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है. जिन लोगों को ठीक से नींद नहीं आती है, उनके लिए यह वाकई एक बेहद गंभीर समस्या है.

| instagram

जिन लोगों की नींद रोजाना पूरी होती है उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. सिर्फ 6 से 8 घंटा सोना जरूरी नहीं होता है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है

| instagram

सोने से पूर्व प्रतिदिन कर्पूर जलाकर सोएंगे तो आपको बेहद अच्‍छी नींद आएगी और साथ ही हर तरह का तनाव खत्म हो जाएगा. कर्पूर के और भी कई लाभ होते हैं

| instagram

आप सोने जा रहे हैं तो यह भी तय करें कि आपके पैर किस दिशा में हैं. दक्षिण और पूर्व में कभी पैर न रखें. पैरों को दरवाजे की दिशा में भी न रखें. इससे सेहत और समृद्धि का नुकसान होता है.

| instagram

अच्छी नींद के लिए आप सोने से पहले गर्म दूध, कैमोमाइल टी और चैरी जूस बेहतर विकल्प हैं. माना जाता है कि गुनगुने दूध में एमिनो एसिड ट्रायटोफन नामक पदार्थ होता है जो नींद को उत्तेजित करता है.

| instagram

यूं तो दिनभर बाहर रहने के बाद जब घर पहुंचें तो हाथ, मुंह और पैर को अच्छे से साफ करना चाहिए. ये आपको अच्छी नींद में भी मदद करता है। चाहें तो बिस्तर पर जाने के बाद तलवों पर सरसों का तेल भी लगा सकते हैं.

| instagram

बिस्तर पर जाने से पहले गर्म पानी से शॉवर लेने से दिनभर की थकान दूर होने के साथ अच्छी नींद आने में मदद होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिनभर शरीर का तापमान बदलता रहता है. कब सोने का और कब उठने का समय है इसके लिए दिमाग हमारे शरीर के तापमान पर निर्भर रहता है.

| instagram