Life & Style

MAY 1, 2024

गर्मियों में Sweat-Proof मेकअप की है चाहत, तो फॉलो करें ये आसन स्टेप्स

गर्मियों में Sweat-Proof मेकअप की है चाहत, तो फॉलो करें ये आसन स्टेप्स

गर्मियों में अक्सर पसीना आने के वजह से आप का मेकअप खराब हो जाता है.

ऐसे में आज हम आप को बताएंगे कि आप कैसे अपने मेकअप को पसीने से बचा सकते हैं.

प्रेप एंड प्राइम अपने चेहरे को सबसे पहले एक अच्छे क्लींजर से धोएं और उसके बाद प्राइमर की एक अच्छी लेयर लगाएं.

लाइट बेस अपने मेकअप का बेस हमेशा लाइट रखें. मेकअप में फाउंडेशन से स्टाफ बीबी क्रीम या लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें.

वॉटरप्रूफ मेकअप गर्मियों में खास तौर से वॉटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें, चाहे वो फाउंडेशन हो या मस्कारा या आईलाइनर.

पाउडर से करें सेट मेकअप के बाद अपने चेहरे को अच्छी तरह से ट्रांसपेरेंट पाउडर से सेट करें, इससे आप का मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा.