सोनी टीवी पर कुछ समय पहले ही हम रहे ना रहे हम सीरियल शुरू हुआ था. इसमें जय भानुशाली और टीना दत्ता अहम किरदार निभा रहे है. पहली बार दोनों साथ में काम कर रहे है.
Hum Rahe Na Rahe Hum | instagram
सीरियल हम रहे ना रहे हम के ट्रैक की बात करें तो जय और टीना की शादी हो गई है. हालांकि इस रिश्ते से जय की मां खुश नहीं है. हालांकि जय अपनी मां को मनाने की कोशिश करता है, लेकिन वो उसकी एक बात भी नहीं सुनती.
Hum Rahe Na Rahe Hum | instagram
सुनने में आया था कि शो अगस्त में ऑफ एयर होने वाला है. अब इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है. टीना ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि, हम इतनी जल्दी कहीं नहीं जा रहे हैं !! पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. शो अभी शुरू हुआ है और दर्शकों के लिए बहुत सारे मसाले बनाने हैं.
Hum Rahe Na Rahe Hum | instagram
टीना दत्ता ने आगे कहा, नई एंट्री, कुछ खुलासे, प्रमुख मोड़ और कुछ अनपेक्षित रहस्य!! सीरियल निश्चित रूप से उत्साह पैदा करने जा रहे हैं ... हम सभी प्यार के लिए बहुत आभारी हैं !! आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. शिव और सुरीली की तरफ से आप सभी को सारा प्यार !!
Hum Rahe Na Rahe Hum | instagram
टीना टीवी जगत का एक जाना-पहचाना नाम है. पिछले साल एक्ट्रेस सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में नजर आई थी. शो में उनकी केमेस्ट्री शालीन भनोट संग फैंस को काफी पसन्द आई थी.
tina datta | instagram
टीना अपनी ग्लैमरस फोटोज के लिए भी जानी जाती है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर तसवीरें मौजूद है, जिससे आपकी नजर नहीं हटेंगी.
tina datta | instagram
जय भानुशाली कई लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो जैसे डीआईडी लिल मास्टर्स, डांस इंडिया डांस, नच बलिए की मेजबानी कर चुके हैं. उन्होंने बिग बॉस 15 में भी भाग लिया था.
jay Bhanushali | instagram