पेट की लटकती चर्बी के साथ स्किन टाइट करने में मदद करेंगी ये 5 एक्सरसाइज, आज से ही करें ट्राई

Neha Singh

महिलाओं को अक्सर पेट की चर्बी घटाने में परेशानी होती है. वेट लॉस करने के लिए कई तरह के एक्सरसाइज करती है. आइए जानते हैं कैसे करें वेट लॉस.

workout | Prabhat Khabar Graphics

वेट लॉस के साथ एक समस्या आती है जो है चर्बी लटकने की. आइये जानते हैं कि वेट लॉस के साथ-साथ लटकती स्किन और चर्बी को कैसे दोबारा से टाइट कर सकते हैं.

workouts | Prabhat Khabar Graphics

माउंटेन क्लाइंबर एक ऐसी एक्सरसाइज है जो पेट की लटकती चर्बी को टाइट करने में मदद मिलती है. इसे लगातार करने से लटकती चर्बी और पेट के नीचले भाग का मोटापा घटाता है.

mountain climbing | Prabhat Khabar Graphics

माउंटेन क्लाइंबर

माउंटेन क्लाइंबर एक बेहतरीन कार्डियो एक्सरसाइज है. इससे बॉडी भी टोन होती है और एब्स बनाने में मदद मिलती है.

mountain climbing exercise | Prabhat Khabar Graphics

गल जाएगी चर्बी

बाइसाइकिल क्रंच एक ऐसी एक्सरसाइज है जिससे स्किन टाइट होने के साथ चर्बी पिघलती है. इससे पेट की मांशपेशियां और एब्स मजबूत होती है. इस एक्सरसाइज को हर दिन दोहराएं

bicycle crunch | Prabhat Khabar Graphics

बाइसाइकिल क्रंच

यह एक्सरसाइज बेली फैट के लिए बहुत कारगर साबित होती है. यह ढ़ीली हुई स्किन को टाइट होने में मदद मिलती है.

bicycle crunch workout | Prabhat Khabar Graphics

बेली फैट के लिए कारगर

योगा सबसे अधिक शरीर पर असर करता है. योगा से स्किन टाइट होने के साथ-साथ पूरे शरीर की चर्बी कम करने में मददगार होती है.

yoga | Prabhat Khabar Graphics

योगा

त्रिकोणासन से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. ये पूरे शरीर की त्वचा को खिंच कर रखने में मदद मिलती है. इससे पेट की चर्बी भी पिघलती है.

trikonashan | Prabhat Khabar Graphics

त्रिकोणासन

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/ginger-juice-is-raamban-for-stomach-problems-drink-every-morning-for-magical-effects-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>

dhanurashan | Prabhat Khabar Graphics