'नशे को ना' और 'भागलपुर की मुस्कान को हां' कहने के लिए पदयात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, देखे तस्वीरें

Prabhat khabar Digital

7.30 बजे जागरूकता पदयात्रा शुरू होकर कोतवाली चौक पहुंची. जागरुकता पदयात्रा में बच्चे, युवा, बुजुर्ग के साथ-साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षकर भी शामिल हुए.

| प्रभात खबर

भागलपुर में प्रभात खबर की ओर से आयोजित जागरुगता पद यात्रा में शामिल सैकड़ों छात्र व शिक्षक शामिल होकर लोगों को नशा मुक्ति के खिलाफ जागरुक किया.

| प्रभात खबर

भागलपुर स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल शहर बने, इसके लिए प्रभात खबर की ओर से जागरुकता पदयात्रा का अयोजन किया गया. जिसमें 'नशे को ना' और 'भागलपुर की मुस्कान को हां' कहने के लिए एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया.

| प्रभात खबर

भागलपुर शहर के विभिन्न इलाकों में गाड़ी व रिक्शा से घूम कर लोगों से अपील की गयी. इस दौरान पदयात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल थीं.

| प्रभात खबर

नशा मुक्ति के खिलाफ पदयात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक कर रहे है. इस दौरान स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे.

| प्रभात खबर

'नशे को ना' और 'भागलपुर की मुस्कान को हां' कहने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए. इस दौरान जागरुकता पदयात्रा में शामिल बच्चों ने लोगों को नशा नहीं करने का संदेश दिया.

| प्रभात खबर