जुबिली पार्क के जयंती सरोवर में फिर मरीं हजारों मछलियां, जानें कारण

Jaya Bharti

जमशेदपुर के जुबिली पार्क के जयंती सरोवर में एक बार फिर हजारों मछलियां मरी हुई मिली हैं.

जयंती सरोवर में फिर मरीं हजारों मछलियां | Prabhat Khabar

सुबह-सुबह लोगों ने पानी की सतह पर इधर-उधर मरी मछलियों को देखा.

तालाब से निकाली जा रही हैं मरी मछलियां | Prabhat Khabar

इसकी सूचना टाटा स्टील यूआइएसएल को दी गयी. जिसके बाद मछलियों को निकालने का काम शुरू किया गया.

तालाब से निकाली जा रही हैं मरी मछलियां | Prabhat Khabar

मछलियों के मरने के कारण तालाब से दुर्गंध आ रही थी. लोगों को आसपास से गुजरना मुश्किल हो रहा था.

तालाब से मरी मछलियां निकालते मदजूर | Prabhat Khabar

स्थानीय लोगों का कहना है कि जरूर पानी जहरीला हो गया है, तभी करीब 1 माह से लगातार मछलियां मर रही हैं.

लगातार मर रही हैं मछलियां | Prabhat Khabar

विधायक व पर्यावरणविद सरयू राय ने भी कहा कि पानी की क्वालिटी के कारण मछलियां मर रही हैं. वे इस बारे में उच्चाधिकारियों से बात करेंगे.

पानी की क्वालिटी खराब होने की आशंका | Prabhat Khabar

बताया कि पानी गर्म होने पर मछलियां गहरे पानी में चली जाती हैं. पानी में कुछ ऐसे तत्व होंगे, जिस कारण मछलियों मर रही हैं.

पानी में जहरीले तत्व होने की आशंका | Prabhat Khabar

प्रबंधन ने कहा वे इस मुद्दे की जांच और सुधार के उपायों को लागू करने पर भी काम कर रहे हैं. 

जांच में जुटा प्रबंधन | Prabhat Khabar

बताया जाता है कि यहां कई गंदे नाले का पानी इसमें आता है. यहां से पानी को सीधे नदी में छोड़ा जाता है.

सरोवर में आता है गंदे नाले का पानी | Prabhat Khabar

तालाब का पानी हरा हो चुका है. पहले पूरे तालाब में काफी जलकुंभी फैला गया था. खबर छपने के बाद सफाई हुई थी.

हरा हो चुका है तालाब का पानी | Prabhat Khabar