क्या आप जानते हैं कि फिल्म कहो न प्यार है में अमीषा पटेल से पहले करीना कपूर (Kareena Kapoor) को इस फिल्म के लिए चुना गया था.
kareena kapoor | instagram
वो ऋतिक रोशन की लव इंटरेस्ट सोनिया सक्सेना की भूमिका निभानेवाली थी.
kareena kapoor | instagram
करीना कपूर भी फिल्म में अपने अभिनय को लेकर एक्साइटिड थीं.
लेकिन दुर्भाग्य से बेबो की मां बबीता को मिस्टर रोशन के काम करने का तरीका पसंद नहीं आया.
फिल्म के मुहूर्त शॉट के बाद हुआ जब वर्सोवा (मुंबई) में फिल्म का पहला शेड्यूल शूट किया जाना था और बेबो को कुछ सॉन्ग सीक्वेंस शूट करना था.
लेकिन जल्द ही, बबीता ने हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया और राकेश रोशन से कहा कि पहले सीन की शूटिंग करें और बाद में गानों की शूटिंग कर सकते हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, बबीता के हस्तक्षेप ने उन्हें नाराज कर दिया था, क्योंकि गाने की शूटिंग नहीं करने से उन्हें भारी नुकसान होता.
kareena kapoor | instagram
राकेश रोशन ने बबीता को समझाने की कोशिश की थी कि बेबो अच्छा कर रही हैं, लेकिन श्रीमती कपूर मिस्टर रोशन द्वारा दिए गए प्रस्तावों को स्वीकार करने के मूड में नहीं थीं.
kareena kapoor | instagram
बबीता ने राकेश रोशन को अनप्रोफेशनल होने का टैग दे दिया था, जिसके बाद आखिरकार करीना को फिल्म से बाहर कर दिया गया.
kareena kapoor | instagram