अगर आप भी सोच रहे है टैक्स से बचना, तो ये हैं 6 सबसे अच्छे एफडी निवेश विकल्प

Prabhat Khabar Digital Desk

जब भी इनकम टैक्स बचाने की बारी आती है, निवेश के लिए अधिकतर लोग आज भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को ही महत्व देते हैं. ऐसे में हम कुछ ऐसे संस्थानों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो आपको एफडी में सबसे अच्छे रिटर्न देंगे.

ये है 6 सबसे अच्छे एफडी निवेश विकल्प. | Social media

बजाज फाइनेंस

बजाज फाइनेंस : बजाज फाइनेंस अभी सबसे ज्यादा ब्याज 7.25% दे रही है. यह 12 से 60 महीनों के लिए सामान्य दर 6.15% से लेकर 7.00 % , वहीं सीनियर सिटीजन को 6.40% से लेकर 7.25% दे रही है.

ये है 6 सबसे अच्छे एफडी निवेश विकल्प. | Social media

PNB हाउसिंग फाइनेंस

PNB हाउसिंग फाइनेंस : इसमें 12 से 120 महीनों के लिए सामान्य एफडी ब्याज दर 5.90% से लेकर 6.70% तक है. सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल ब्याज दर 6.15% - 6.95% के बीच है.

ये है 6 सबसे अच्छे एफडी निवेश विकल्प. | Social media

HDFC

HDFC: HDFC हमेशा से अच्छे ब्याज दर के लिए जाना जाता है. यह 33 से 99 महीनों के लिए 5.75% से 6.25% के बीच सामान्य एफडी ब्याज दर दे रहा है. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 6.00% - 6.50% है.

ये है 6 सबसे अच्छे एफडी निवेश विकल्प. | Social media

SBI

SBI : सरकारी बैंक में एफडी निवेश का सोच रहे हैं, तो SBI से बेहतर क्या हो सकता है. ये 7 दिन से लेकर 10 साल तक का ब्याज 2.90% - 5.40% की दर से दे रहे. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 3.40 - 6.20% है.

ये है 6 सबसे अच्छे एफडी निवेश विकल्प. | Social media

IDFC फर्स्ट बैंक

IDFC फर्स्ट बैंक: IDFC फर्स्ट बैंक भी 7 दिन से लेकर 10 साल तक का ब्याज दे रही है. पर इसकी ब्याज दर 2.75% से लेकर 6.00% तक है.

ये है 6 सबसे अच्छे एफडी निवेश विकल्प. | Social media

Axis बैंक

Axis बैंक: 7 दिन से लेकर 10 साल के समय में एक्सिस बैंक 2.50 से 5.75% के बीच ब्याज दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन स्पेशल रेट 2.50 - 6.25% है.

ये है 6 सबसे अच्छे एफडी निवेश विकल्प. | Social media

Posted by : Vishwat Sen

| Social media