पीरियड्स से जुड़ी ये बातें बिल्कुल झूठी हैं...
वैसे तो महिलाओं पर पीरियड्स के दौरान कई तरह के प्रतिबंध होते हैं.
पीरियड्स के दौरान अचार छूने से वह खराब हो जाता है यह सिर्फ अंधविश्वास है.
5
Hit the trails with the latest and greatest lightweight mid-distance shoes for the season.
पीरियड्स के दौरान महिलाएं वाइन को छू दे तो वाइन खराब हो जाती है यह बात भी अफवाह है.
पीरियड्स के दौरान एक्सरसाइज करने से मना किया जाता है. हालांकि इस समय आप कुछ एक्सरसाइज की मदद से क्रैंप्स से छुटकारा पा सकती हैं.
पीरियड्स में सर नहीं धोना चाहिए, हालांकि मासिक धर्म का नहान, सिर धोने, मेकअप प्रोडक्ट का यूज करने से कोई लेना देना नहीं है.
पीरियड्स के दौरान कहा जाता है कि महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए. यब बात झूठ है. वो कहीं भी आ-जा सकती हैं.
पीसीओडी, थायराइड, हीमोग्लोबिन डिसबैलेंस जैसी वजह से भी पीरियड्स नहीं होते हैं.