Life & Style
Life & Style
May 30, 2024
May 30, 2024
सिगरेट की एक कश लगाने के बाद शरीर में होते हैं ये बदलाव
जब आप सिगरेट की एक कश लेते हैं तो आपके कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम में अचानक कई बदलाव होने लगते हैं.
आज इस स्टोरी में हम आपको इन्हीं बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.
जब आप सिगरेट की कश लेते हैं तो आपकी हार्ट रेट काफी तेज हो जाती है. ऐसा निकोटीन की वजह से होता है.
सिगरेट की पहली कश लेते ही आपके ब्लड प्रेशर में उछाल देखने को मिलता है. ऐसा होना आपके हार्ट के लिए अच्छी बात नहीं है.
आपके खून में ऑक्सीजन सप्लाई कम हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसके धुंए में कार्बन मोनोऑक्साइड होता है
सिगरेट की कश लगाने पर शरीर में ब्लड क्लॉट होने लगती है जो स्मूद ब्लड फ्लो में बाधा डाल सकती है.
कई मामलों में सिगरेट पीने की वजह से हार्ट अटैक और पैरालिसिस होने का खतरा भी रहता है.
Read Next
Also Read- रात में ठीक से नहीं आती है नींद? सोने से पहले करें ये काम