SPORTS

MAY 29, 2024

ये हैं IPL 2024 के टॉप-5 सिक्सर किंग

इस सीजन में सबसे ज्यादा 42 छक्के हैदराबाद टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने लगाए हैं. उन्होंने 16 मैच में 484 रन जड़े. जिसमें 36 चौके लगाए.

01

दूसरे नंबर पर आरसीबी के विराट कोहली हैं. इन्होंने इस सीजन कुल 38 छक्के जमाए हैं.

02

तीसरे स्थान पर हैदराबाद टीम के हेनरिक क्लासेन हैं. इन्होंने भी इस सीजन कुल 38 छक्के जमाए हैं.

03

लिस्ट में 36 छक्के लगाकर चौथे नंबर पर लखनऊ के निकोलस पूरन हैं.

04

पांचवें नंबर पर राजस्थान के रियान पराग हैं. इन्होंने इस सीजन कुल 33 छक्के जमाए हैं.

05