India Richest Temple: ये हैं भारत के सबसे अमीर मंदिर, जहां चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा

Shweta Pandey

India Richest Temple: भारत में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. हर रोज लाखों श्रद्धालु इन मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है श्रद्धालुओं द्वारा इन मंदिरों में कितना दान किया जाता है.

India Richest Temple | social media

India Richest Temple:

हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे देश के सबसे अमीर मंदिरों के बारे में, जहां प्रति दिन करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाया जाता है.

India Richest Temple | social media

पद्मनाभस्वामी मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिरों के बारे में पहले नंबर पर पद्मनाभस्वामी मंदिर है. यह केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित है.

India Richest Temple | social media

पद्मनाभस्वामी मंदिर

यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. साल 2023 में मंदिर की कुल संपत्ति 1,20,000 करोड़ रुपये बताया जाता है.

India Richest Temple | social media

तिरुपति बालाजी मंदिरतिरुपति बालाजी मंदिर भारत का दूसरा सबसे अमीर मंदिर है. इस मंदिर की कुल संपत्ति 9 टन सोना और 14 हजार करोड़ रुपये है.

India Richest Temple | social media

तिरुपति बालाजी मंदिर

तिरुपति बालाजी मंदिर समुद्र तल से लगभग 853 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. मंदिर के आसपास सात चोटियां हैं.

India Richest Temple | social media

शिरडी साईं बाबा मंदिरभारत का सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिरडी साईं बाबा मंदिर है. शिरडी साईं महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित है.

India Richest Temple | social media

शिरडी साईं बाबा मंदिर

शिरडी साईं बाबा मंदिर की कुल संपत्ति 1800 करोड़ रुपये है. बता दें मंदिर में हर साल करोड़ों भक्त दर्शन करने आते हैं.

India Richest Temple | social media

सिद्धिविनायक मंदिरदेश का सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई है. हर साल लाखों भक्त गणपति बप्पा के दर्शन के लिए आते हैं.

India Richest Temple | social media

सिद्धिविनायक मंदिर

सिद्धिविनायक मंदिर को भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है. इस मंदिर में हर साल भक्तों द्वारा 10-15 करोड़ रुपये दान दिया जाता है.

India Richest Temple | social media