IPL 2024 में इन 4 अनकैप्ड प्लेयर्स ने ढाया गेंदबाजों पर कहर
रियान पराग आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज हैं. पराग ने सीजन में 16 मैच खेलते हुए 52.1 के शानदार औसत से 573 रन बनाए हैं.
01
अभिषेक शर्मा ने सीजन में 16 मैचों में 484 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.2 का रहा है.
02
शशांक ने इस सीजन 14 मैचों में 44.25 की औसत से 354 रन बनाए हैं. शशांक को शुरुआती फेम तब मिला जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 29 गेंद में 61 रन ठोक डाले थे.
03
प्रभसिमरन सिंह ने भी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर खूब सुर्खियां बटोरीं. आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से 14 मैचों में 334 रन निकले.