Best Winter Destinations In India: कड़ाके की ठंड में भी गर्म रहती हैं भारत की ये 4 जगहें, यहां जानें नाम

Shweta Pandey

Best Winter Destinations: अगर आप सर्दियों के मौसम में ऐसी जगह घूमना चाहते हैं जहां अधिक ठंड न पड़ती हो, हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे.

घूमने वाली जगह | सोशल मीडिया

जो भारत में है और ठंड के दिनों में यहां गर्मी पड़ती है. आइए जानते हैं विस्तार से..

घूमने वाली जगह | सोशल मीडिया

वैसे तो अधिकतर लोगों को सर्दियां पसंद आती हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो ठंड के मौसम में गर्माहट देती है.

घूमने वाली जगह | सोशल मीडिया

गोवा

अगर आप सर्दियों में गर्म जगहों पर जाना पसंद करते हैं तो हम आपको इंडिया में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जो बेहद ठंड में भी गर्म रहती है. पहले नंबर पर गोवा है.

घूमने वाली जगह | सोशल मीडिया

यह शहर अपने समुद्री किनारे के लिए दुनिया भर में मशहूर है. आप यहां किसी भी मौसम में घूमने के लिए सकते हैं. क्योंकि गोवा में सर्दी ना के बराबर पड़ती है.

घूमने वाली जगह | सोशल मीडिया

अगर आप सर्दी में ऐसे जगह घूमने जाना चाहते हैं जहां ठंड नहीं पड़ती हो तो उस जगह का नाम जैसलमेर है. यह राजस्थान में है. यहां पर सर्दियों में भी गर्माहट भरा मौसम रहता है.

घूमने वाली जगह | सोशल मीडिया

जैसलमेर

यहां के महल, रजवाड़े, सुंदर झीलें, हवेलियां और मंदिर देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं.

घूमने वाली जगह | सोशल मीडिया

कर्नाटक के कुर्ग को इंडिया का स्कॉटलैंड के नाम से जाना जाता है. जब उत्तर भारत में सर्दी पड़ती है तो इस इलाके में गर्माहट रहती है.

घूमने वाली जगह | सोशल मीडिया

कुर्ग

ठंड के दिनों में आप यहां हरी भरी वादियां,खुशनुमा मौसम, चाय के बागानों की सैर करने जा सकते हैं.

घूमने की जगह | सोशल मीडिया

जहां एक ओर सर्दी के मौसम में भारत के कुछ हिस्सों में कड़क ठंड पड़ती है तो वहीं दूसरी ओर गुजरात के कच्छ इलाका में गर्मी पड़ती है.

घूमने वाली जगह | सोशल मीडिया

गुजरात का कच्छ

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/aaj-ka-rashifal-26-november-2023-leo-virgo-gemini-people-will-have-to-be-careful-know-today-horoscope-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

घूमने वाली जगह | सोशल मीडिया