चीन की मोबाइल कंपनी वीवो ने नौ सितंबर को भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित X70 सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा की है. इस सीरीज के साथ ही Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ को भी लॉन्च कर सकती है.
Vivo X70 series | Vivo
वीवो मोबाइल कंपनी नौ सितंबर की शाम को भारतीय समयानुसार पांच बजे Vivo X70 लॉन्च करेगी. कंपनी ने वेबसाइट पर Vivo X70 Pro+ की तस्वीरें भी जारी कीं हैं. अब ये ग्लोबल मार्केट में एंट्री करने जा रहा है.
Vivo X70 series | Vivo
Vivo X70 स्मार्टफोन में Zeiss ऑप्टिक्स और लेदर बैक दिया गया है. लेदर बैक फिनिश के साथ मैट फिनिश बैक डिजाइन भी होगा. इस फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. इसमें पेरिस्कोप लेंस के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप को दिखाया है.
Vivo X70 series | Vivo
चीन में लॉन्चिंग के बाद वीवो X70 को भारत में लॉन्च करने की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया के मुताबिक, भारतीय बाजार में वीवो X70 प्रो की कीमत लगभग 50,000 रुपये और वीवो एक्स 70 प्रो प्लस की कीमत 70,000 रुपये होने की संभावना है.
Vivo X70 series | Vivo
वीवो एक्स70 प्रो प्लस में 8 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 एसओसी, 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले की बात सोशल मीडिया में कही जा रही है. वहीं, वीवो एक्स70 प्रो में 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले हो सकता है. इसमें 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी.
Vivo X70 series | Vivo