कपिल शर्मा ने उड़ाया सुमोना चक्रवर्ती के होठों का मजाक, पहली बार नाराज हुईं एक्ट्रेस

Prabhat Khabar Digital Desk

logo_app

वी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती कॉमेडियन कपिल शर्मा के फेमस शो में भूरी के किरदार में नजर आती है. शो में कपिल शर्मा और उनके बीच की नोंक झोंक को फैंस बेहद पसंद करते हैं.

kapil sharma and sumona | instagram

logo_app

शो में अक्सर कपिल, सुमोना का मजाक उड़ाते नजर आते हैं और एक्ट्रेस को कभी इसका बुरा नहीं लगता. लेकिन पहली बार चीजें इसके उलट थीं.

kapil sharma and sumona | instagram

logo_app

सुमोना ने राजीव खंडेलवाल के शो में खुलासा किया था कि पहली बार होठों को लेकर किए मजाक को लेकर उन्हें थोड़ा बुरा लगा था.

sumona chakravarti | instagram

एक्ट्रेस ने कहा था, पहली बार ये जोक सुनकर बुरा लगा था. मैं अंदर गई और मैंने शीशे में खुद को देखा. मैंने सोचा ठीक ही तो है... बड़ा मतलब क्या होता है. मैं थोड़ी कंफ्यूज हो गई थी.

sumona chakravarti | instagram

इसके बाद शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें समझाया था कि, डार्लिंग, ये भगवान का दिया हुआ तोहफा है. तुम्हें इसके लिए ही पैसे मिलेंगे. एक्ट्रेस ने आगे कहा, मुझे कभी नहीं लगा ये बॉडी शेमिंग है.

sumona chakravarti | instagram

इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, उन्हें इसके बाद कभी बुरा नहीं लगा. मैं कोशिश भी करती थी कि मुझे कुछ लगे क्योंकि कई लोग बोलते थे कि तुम्हें बुरा नहीं लगता? लेकिन उन्हें कभी बुरा नहीं लगा.

sumona chakravarti | instagram

सुमोना चक्रवर्ती ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर आमिर खान और मनीषा कोईराला अभिनीत फिल्म 'मन' से की थी. उन्हें शो 'बड़े अच्‍छे लगते हैं' से खासा लोकप्रियता हासिल की थी.

sumona chakravarti | instagram