इस वीकेंड आप अगर घर पर ही रहकर इंजॉय करना चाह रहे हैं तो टेलीविजन में ऐसे कई शो आने वाले हैं जो आपका मनोरंजन करेंगे
Bigg Boss OTT बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को आप डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर देख सकते हैं. इस वीकेंड एपिसोड में दिव्या अग्रवाल का गुस्सा करण जौहर पर निकल गया है. दिव्या अग्रवाल, जीशान खान के आउट होने से काफी निराश हैं। कुछ समय पहले ही बिग बॉस ने दिव्या अग्रवाल के कनेक्शन जीशान खान को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
Khatron Ke Khiladi 11 खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) शो का प्रसारण कलर्स टेलीविजन पर होने वाला है. शो में जानवरों से लेकर करंट तक का सामना कर चुके कंटेस्टेंट किसी खास वजह से काफी परेशान और डरे हुए नजर आ रहे हैं. वो खास चीज है फीयर फंदा. यानि की खतरे की निशानी. खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 11) के कंटेस्टेंट में टेलीविजन, बॉलीवुड और ओटीटी से मशहूर हस्तियों ने भाग लिया है.
Dance Deewane 3 कलर्स टीवी के जाने माने रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 का आने वाला एपिसोड बेहद खास होने वाला है. डांस दीवाने 3 ने आने वाले एपिसोड में अलका यागनिक और कुमार सानू की धमाकेदार एंट्री होने वाली है. अलका यागनिक का गाना एक दो तीन सुनते ही माधुरी दीक्षित को पुराने दिन याद आ गए. ऐसे में माधुरी दीक्षित ने मोहिनी बनकर खूब ठुमके लगाए.
Super Dancer Chapter 4 अभिनेत्री मधु शाह इस वीकेंड 'मधु स्पेशल' एपिसोड के डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंची। शो में जहां एक तरफ सभी प्रतियोगी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे. वहीं, स्प्रीहा और 'सुपर गुरु' सनम जौहर 'रोजा' गाने पर भावनात्मक अभिनय करते नजर आएंगे.
The Kapil Sharma Show कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का नया सीजन शुरू हो चुका है. शो के पहले एपिसोड में अजय देवगन और अक्षय कुमार अपनी-अपनी फिल्म भुज और बेल बॉटम का प्रमोशन करने पहुंचे थे. शो में कपिल ने दोनों की स्टार्स के साथ जमकर मस्ती। अब जो एपिसोड इस शनिवार-रविवार आने वाले है उसमें गुजरने जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंच रहे हैं.
Zee Comedy Factory द कपिल शर्मा शो के अलावा एक और शो है जो हंसी के डोज के लिए जाना जा रहा है, वो है जी कॉमेडी फैक्ट्री. इस शो के 11 कॉमेडियंस अली असगर, सुगंधा मिश्रा भोसले, संकेत भोसले, गौरव दुबे, बलराज, सिद्धार्थ सागर, दिव्यांश द्विवेदी, तेजस्वी प्रकाश, चित्रांश रावत, आदित्य नारायण और पुनीत जे. पाठक अपने अजीबोगरीब एक्ट्स परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं, इस शो की लॉफिंग बुद्धा फराह खान अपनी हाजिर जवाबी से उन्हें खूब गुदगुदा रही हैं.