The Kapil Sharma Show की 'भूरी' ने समंदर किनारे मिस्ट्री मैन संग दिये थे पोज, जानें कौन हैं वो?

Prabhat khabar Digital

'द कपिल शर्मा शो' में 'भूरी' का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) पिछलें दिनों वेकेशन पर अंडमान निकोबार गई थीं.

| instagram

इस दौरान वो एक मिस्ट्री मैन संग नजर आई थीं जिसने लोगों का ध्यान खींचा था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उस शख्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखे थे.

| instagram

| instagram

सुमोना के कमेंट सेक्शन में बाढ़ सी आ गई थी और लोग लगातार पूछ रहे थे कि वो मिस्ट्री मैन कौन था.

| instagram

रिपोर्ट्स की मानें तो, सुमोना के साथ तसवीर में दिख रहे यह शख्स उनके खास दोस्त मोहित मिधा है. दोनों की मुलाकात वेकेशन के दौरान ही हुई है. एक्‍ट्रेस ने पहले बताया था कि वह सोलो ट्रिप पर हैं.

| instagram

सुमोना ने बताया था कि, जो मिस्‍ट्री मैन आपका ध्‍यान खींच रहा है, वो दोस्‍त है जो आइलैंड पर ही मिला. आप बिना मतलब के एक्‍साइटमेंट को खत्‍म कर सकते हैं. थैंक्‍यू!

| instagram

सुमोना चक्रवर्ती की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. शो में उनकी और कपिल की जुगलबंदी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. सुमोना उन्‍होंने कई फिल्‍मों और टीवी सीरीयल्‍स का हिस्सा रह चुकी हैं.

| instagram