'द कपिल शर्मा शो' में 'भूरी' का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) पिछलें दिनों वेकेशन पर अंडमान निकोबार गई थीं.
इस दौरान वो एक मिस्ट्री मैन संग नजर आई थीं जिसने लोगों का ध्यान खींचा था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उस शख्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखे थे.
सुमोना के कमेंट सेक्शन में बाढ़ सी आ गई थी और लोग लगातार पूछ रहे थे कि वो मिस्ट्री मैन कौन था.
रिपोर्ट्स की मानें तो, सुमोना के साथ तसवीर में दिख रहे यह शख्स उनके खास दोस्त मोहित मिधा है. दोनों की मुलाकात वेकेशन के दौरान ही हुई है. एक्ट्रेस ने पहले बताया था कि वह सोलो ट्रिप पर हैं.
सुमोना ने बताया था कि, जो मिस्ट्री मैन आपका ध्यान खींच रहा है, वो दोस्त है जो आइलैंड पर ही मिला. आप बिना मतलब के एक्साइटमेंट को खत्म कर सकते हैं. थैंक्यू!
सुमोना चक्रवर्ती की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. शो में उनकी और कपिल की जुगलबंदी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. सुमोना उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरीयल्स का हिस्सा रह चुकी हैं.