द कपिल शर्मा शो में इस बार सृष्टि रोड़े की एंट्री हो गई है. शो में वो गजल शर्मा के रोल में दिखेगी. सृष्टि औऱ कपिल का शो में लव एंगल दिखेगा. सृष्टि के बारे में फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है.
Srishty Rode | instagram
सृष्टि रोड़े काफी हॉट औऱ स्टाइलिश है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तसवीरें मौजूद है, जिनसे आपकी नजरें नहीं हटेगी. इस फोटो में वो पूल में सिजलिंग तरीके से पोज देती दिख रही है.
Srishty Rode | instagram
सृष्टि कई लोकप्रिय शो कर चुकी है जिनमें बैरी पिया, ये इश्क है, छोटी बहू, शोभा सोमनाथ की, सरस्वतीचंद्र और इश्कबाज़ शामिल है. सृष्टि ने स्ट्राबेरी वर्गा, कसम और फोन विद सिंह जैसे म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी है.
Srishty Rode | instagram
सृष्टि बिग बॉस 12 में नजर आ चुकी है. शो में उनका नाम रोहित सुचांती के साथ जोड़ा गया था. शो में उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. शो से बाहर आने के बाद उनका अपने बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव से ब्रेकअप हो गया था.
Srishty Rode | instagram
सृष्टि पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और अपने इंस्टाग्राम से कई ब्रांड को प्रमोट करती है. उनके रील्स वीडियोज पर काफी व्यूज और कमेंट आते है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Srishty Rode | instagram
सृष्टि रोड़े को ट्रैवल करना काफी पसन्द है. एक्ट्रेस हाल ही में थाईलैंड और दुबई ट्रिप पर गई थी. इस तसवीर में वो समन्दर किनारे पानी में बैठकर पोज दे रही है.
Srishty Rode | instagram
द कपिल शर्मा शो सृष्टि रोडे की छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही है. बिग बॉस के बाद अब वो इस शो से वापसी कर रही है. अब देखना होगा कपिल और सृष्टि की जोड़ी शो में क्या कमाल करती है.
kapil sharma | instagram