पिछले साल ऑफ एयर हुआ कपिल शर्मा का कॉमेडी चैट शो द कपिल शर्मा शो एक नए सीजन के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. शो के सेट का पूरा मेकओवर किया गया है. सेट की तसवीरें वायरल हो रही हैं.
सेट अब एक एटीएम मशीन, होटल चिल पैलेस और एक 10 सितारा ढाबा के साथ-साथ नई लाइटिंग और सोफा सेट हैं.
सेट के बाईं ओर, आप देख सकते हैं कि एक होटल चिल पैलेस बनाया गया है. म्यूजिशियन के एरिया के साथ-साथ अर्चना पूरन सिंह की सीट भी देखी जा सकती है.
कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट अक्षय कुमार होंगे, जो अपनी आनेवाली फिल्म बेल बॉटम को प्रमोशन करते नजर आयेंगे. दोनों पहले ही एपिसोड की शूटिंग कर चुके हैं.
कपिल शर्मा के अलावा, शो में पहले से ही कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह हैं. हालाँकि, सुमोना चक्रवर्ती शो से गायब हैं. वो पिछले सीज़न में कपिल की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाती थीं.
अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक ने कुछ दिन पहले ही कपिल शो के बारे में फैंस को लेटेस्ट अपडेट दिया था. अर्चना ने बताया था कि शो में इस बार दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है.
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, द कपिल शर्मा शो फाइनली 21 अगस्त से ऑनएयर होगा.