The Kapil Sharma Show के नए सेट पर दिखा एक एटीएम और 10 सितारा ढाबा, देखें PHOTOS

Prabhat khabar Digital

पिछले साल ऑफ एयर हुआ कपिल शर्मा का कॉमेडी चैट शो द कपिल शर्मा शो एक नए सीजन के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. शो के सेट का पूरा मेकओवर किया गया है. सेट की तसवीरें वायरल हो रही हैं.

| instagram

सेट अब एक एटीएम मशीन, होटल चिल पैलेस और एक 10 सितारा ढाबा के साथ-साथ नई लाइटिंग और सोफा सेट हैं.

| instagram

सेट के बाईं ओर, आप देख सकते हैं कि एक होटल चिल पैलेस बनाया गया है. म्यूजिशियन के एरिया के साथ-साथ अर्चना पूरन सिंह की सीट भी देखी जा सकती है.

| instagram

कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट अक्षय कुमार होंगे, जो अपनी आनेवाली फिल्म बेल बॉटम को प्रमोशन करते नजर आयेंगे. दोनों पहले ही एपिसोड की शूटिंग कर चुके हैं.

| instagram

कपिल शर्मा के अलावा, शो में पहले से ही कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह हैं. हालाँकि, सुमोना चक्रवर्ती शो से गायब हैं. वो पिछले सीज़न में कपिल की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाती थीं.

| instagram

अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक ने कुछ दिन पहले ही कपिल शो के बारे में फैंस को लेटेस्ट अपडेट दिया था. अर्चना ने बताया था कि शो में इस बार दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है.

| instagram

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, द कपिल शर्मा शो फाइनली 21 अगस्त से ऑनएयर होगा.

| instagram