Kapil Sharma ने इन सितारों को करवाया है घंटों इंतजार, फिल्म के प्रमोशन के दौरान सेट से लौट गए थे Ajay Devgn

Prabhat khabar Digital

स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा का सुपरहिट कॉमेडी शो आज यानी 21 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. सुपरस्टार अजय देवगन अपनी फिल्म भुज को प्रोमोट करने शो में पहुंच हैं.

| instagram

Shahid Kapoor and Kangana Ranaut

Shahid Kapoor and Kangana Ranaut 'रंगून' के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे Shahid Kapoor और Kangana Ranaut को काफी देर तक कपिल शर्मा का इंतजार करना पड़ा था

| instagram

Vidya Balan

Vidya Balan विद्या बालन अपनी फिल्म 'बेगम जान' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं, पर वहां कपिल नदारद थे. और तो और वो 6 घंटे लेट आए, इस बात से विद्या को काफी गुस्सा आ गया था.

| instagram

Shraddha Kapoor and Aditya Roy Kapur

Shraddha Kapoor and Aditya Roy Kapur 'ओके जानू' के प्रमोशन के लिए सेट पर 5 घंटे कपिल शर्मा का इंतजार Shraddha Kapoor और Aditya Roy Kapur को करना पड़ा था

| instagram

Ajay Devgn

Ajay Devgn फिल्म 'बादशाहो' के प्रमोशन के दौरान भी कपिल शर्मा सेट पर टाइम से नहीं पहुंचे जिससे फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन नाराज होकर वो सेट छोड़कर वापस आ गए थे

| instagram

Rani Mukerji

Rani Mukerji रानी मुखर्जी फिल्म 'हिचकी' को प्रमोट करने के लिए सेट पर पहुंचीं तो कपिल ने उन्हें घंटों इंतजार करवाया था

| instagram

Anil Kapoor and Arjun Kapoor

Anil Kapoor and Arjun Kapoor अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज फिल्म मुबारकां को प्रोमोट करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे, तो कपिल की तबीयत खराब होने की वजह से शूटिंग कैंसिल कर दी गई थी

| instagram