कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने ब्वॉयफ्रेंड संकेत भोसले संग सगाई कर ली है. दोनों पिछले कुछ समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे.
सुगंधा और संकेत दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर तसवीर शेयर कर फैंस संग ये खुशखबरी शेयर की है. उनके अचानक इस ऐलान ने सभी को सरप्राइज कर दिया है.
सुगंधा और संकेत पिछले कई सालों से एकदूसरे को जानते हैं. दोनों कपिल शर्मा शो के अलावा कई शोज में एक साथ नजर आ चुके हैं.
बता दें कि, संकेत भोसले एक फेमस कॉमेडियन हैं, जो एक्टर संजय दत्त और सलमान खान की एक्टिंग करने के लिए मशहूर हैं.
संकेत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को सगाई की गुडन्यूज शेयर की है. संकेत ने सुगंधा के साथ बेहद रोमांटिक फोटो शेयर की है.
संकेत सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और लगातार अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
सुगंधा मिश्रा कई कॉमेडी सीरियल्स का हिस्सा रही चुकी हैं जिसमें कॉमेडी सर्कस के तानसेन, कॉमेडी नाइट विद कपिल, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज और द कपिल शर्मा शो में नजर आ चुके हैं.