द कपिल शर्मा शो में चंदन प्रभाकर 'चंदू चायवाला' का रोल करते हैं. शो में भूरी यानि सुमोना पर लाइन मारने वाले चंदू रियल लाइफ में मैरिड हैं.
चंदन प्रभाकर की पत्नी का नाम नंदिनी खुराना है औऱ उनकी शादी साल 2015 में हुई थी.
वैसे तो यह जोड़ी पब्लिक्ली कम ही दिखाई देती हैं लेकिन दोनों कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की रिस्पेशन पार्टी में कैमरे में कैद हुए थे.
दोनों की अरेंज मैरिज हुई है. चंदन और नंदिनी की एक बेटी भी है, जिसके साथ वो अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटो पोस्ट करते रहते है.
चंदन की पत्नी बेहद खूबसूरत है और इन तसवीरों को देखकर आपको भी जरुर यकीन हो जाएगा.
चंदन की पत्नी लाइमलाइट से दूर रहती है और बहुत कम पार्टी और इवेंट में नजर आती है.
कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर बचपन के दोस्त हैं और द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में एक साथ काम किया. दोनों की जुगलबंदी को लोग खूब पसंद करते हैं.