द कपिल शर्मा शो में चंदू चायवाले का किरदार निभानेवाले चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा की जुगलबंदी फैंस को बेहद भाती है. कपिल उनका मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
Chandan Prabhakar | instagram
वो शो में भले ही बेहद सिंपल नजर आते हैं लेकिन चंदन प्रभाकर एक लग्जरी लाईफ जीते हैं. उनकी घर के अंदर की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Chandan Prabhakar house | instagram
हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर कपिल शर्मा की टीम उनके घर पहुंची थी. इस दौरान की कई तसवीरें चंदन प्रभाकर ने साझा की थी.
Chandan Prabhakar | instagram
चंदन प्रभाकर का घर अंदर से बेहद खूबसूरत है जिसे बेहद करीने से सजाया गया है. वो अपने पत्नी और बेटी के साथ आलीशान घर की तसवीरें साझा करते रहते हैं.
Chandan Prabhakar | instagram
उनकी पर्सनल लाईफ की बात करें तो उन्होंने अपने बचपन की दोस्त नंदिनी खन्ना संग शादी की है. कॉमेडियन और स्क्रिप्ट राइटर ने हमेशा माना है कि उनकी पत्नी उनका लकी चार्म है.
Chandan Prabhakar wife | instagram
नंदिनी से चंदन की शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है. जिसका नाम अदविका है. जिसका जन्म शादी के 2 साल बाद 2017 में हुआ था.
Chandan Prabhakar house | instagram
चंदन प्रभाकर गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास खुद की BMW 3 Series 320D कार है. खबरों की मानें तो पंजाब में उनकी प्रॉपर्टी हैं और मुंबई में अपना घर भी है.
Chandan Prabhakar daughter | instagram