द कपिल शर्मा शो में भूरी के किरदार में नजर आ रहीं सुमोना चक्रवर्ती हमेशा अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में वो उर्वशी ढोलकिया के अलावा अपर्नी गर्ल गैंग के साथ वेकेशन पर थी.
sumona chakravarti | instagram
सुमोना चक्रवर्ती को वाटर बेबी कहना गलत न होगा. अक्सर उनकी पूल तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. उनकी तसवीरों पर दिल हार बैठते हैं.
sumona chakravarti | instagram
सुमोना चक्रवर्ती की कई तसवीरें इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं जिसमें उन्हें पूल में रिलेक्स करते देखा जा सकता है. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फैंस भी उनकी तसवीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
sumona chakravarti | instagram
कॉमेडियन कपिल शर्मा की 'भूरी' यानी सुमोना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. शो में उनकी और कपिल की जुगलबंदी को फैंस बेहद पसंद करते हैं.
sumona chakravarti | instagram
सुमोना उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरीयल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि फिलहाल एक्ट्रेस कपिल शर्मा शो में भूरी के किरदार में नजर आ रही हैं और अपनी कॉमेडी से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं.
sumona chakravarti | instagram
कुछ समय पहले एक्ट्रेस की तसवीरें वायरल हुई थी, जिसमें वो समंदर किनारे बिकिनी में पोज देती नजर आई थी.
sumona chakravarti | instagram
बता दें कि सुमोना ने लोकप्रियता बड़े अच्छे लगते हैं से पायी, लेकिन 'द कपिल शर्मा शो' ने उन्हें हर घर में नई पहचान दिलाई है. शो में कपिल से उनकी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसन्द आती है.
sumona chakravarti | instagram