टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती 'द कपिल शर्मा शो' में भूरी के किरदार में नजर आती है. रीयल लाईफ में वो बेहद ग्लैमरस हैं.
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना चक्रवर्ती बेहद लग्जरी लाईफ जीती हैं. उनके पास कार की अच्छी कलेक्शन है.
Sumona Chakravarti | instagram
networthexposed.com की रिपोर्ट के मुताबिक सुमोना के पास Ferrari और Mercedes जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं. सुमोना अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं.
Sumona Chakravarti | instagram
बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती ऐड और ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए भी अच्छी खासी रकम वसूलती हैं.
Sumona Chakravarti | instagram
बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती ऐड और ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए भी अच्छी खासी रकम वसूलती हैं.
Sumona Chakravarti | instagram
एकता कपूर का सीरियल "बड़े अच्छे लगते हैं" सुमोना चक्रवर्ती मशहूर बिजनेसमैन राम कपूर की बहन बनीं थीं. उन्हें इस शो से खासा लोकप्रियता हासिल हुई थी.
Sumona Chakravarti | instagram
बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा की 'भूरी' यानी सुमोना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 34 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. कपिल शर्मा शो में उनकी और कपिल की जुगलबंदी फैंस को खूब भाती है.
Sumona Chakravarti | instagram