कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' ने धमाकेदार वापसी कर ली है. लेकिन शो के प्रोमो से सुमोना चक्रवर्ती गायब रहीं जो लोगों के बीच चर्चा का कारण रहीं. वो शो में भूरी का किरदार निभाती हैं.
Sumona Chakravarti | instagram
लेकिन अब सुमोना चक्रवर्ती की कुछ तसवीरों के सामने आने के बाद राज खुल गया है कि वो शो के प्रोमो से क्यों गायब रहीं.
Sumona Chakravarti | instagram
ये बात कम ही लोग जानते हैं कि, सुमोना चक्रवर्ती टीवी की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया की बेहद खास दोस्त है. हाल ही में वो उनके और फैमिली के साथ वेकेशन मना कर लौटी हैं.
Sumona Chakravarti | instagram
द कपिल शर्मा शो को अपनी नियोजित टाइमलाइन का पालन करना था. लेकिन सुमोना चक्रवर्ती के देश से बाहर होने के कारण मेकर्स को उनके बिना ही प्रोमो जारी रखना पड़ा.
Sumona Chakravarti | instagram
उर्वशी ढोलकिया सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की झलक शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पूल पार्टी की तसवीरें साझा की हैं जहां दिवा बिकिनी में नजर आईं.
Sumona Chakravarti | instagram
आपको बता दें एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती लंबे वक्त से 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा रही हैं. कपिल और सुमोना चक्रवर्ती की नोंक-झोंक फैंस को बेहद पसंद आती हैं.
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना चक्रवर्ती ने 11 साल की उम्र में उन्होंने आमिर खान और मनीषा कोइराला की प्रसिद्ध फिल्म 'मन' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
Sumona Chakravarti | instagram