शो 'द कपिल शर्मा शो'की भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती को लाइमलाइट में बने रहना आता हैं. एक्ट्रेस ने ये लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है.
Sumona Chakravarti in saree | INSTAGRAM
सुमोना चक्रवर्ती इस तसवीर में किसी पूल किनारे दिख रही है. सुमोना फोटो में किसी बात पर हंसते हुए नजर आ रही है. पिंक आउटफिट में एक्ट्रेस काफी बोल्ड लग रही है.
Sumona Chakravarti photo in pink outfit | INSTAGRAM
सुमोना चक्रवर्ती की पूल फोटोज हर बार फैंस को दीवाना बना देते हैं. एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर काफी बज है और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है.
Sumona Chakravarti pool photo | INSTAGRAM
सुमोना चक्रवर्ती रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और हॉट हैं और वो रेड आउटफिट में दिख रही है. कैमरे को देखकर वो दिलकश तरीके से पोज दे रही है.
Sumona Chakravarti bikini photo | INSTAGRAM
सुमोना ने कुछ समय पहले फैंस को बताया था कि वो स्टेज-4 एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हैं. हालांकि इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था.
Sumona Chakravarti in of shoulder dress | INSTAGRAM
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुमोना को घूमना काफी पसन्द हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज और फरारी जैसी कार है.
Sumona Chakravarti in ethnic dress | INSTAGRAM
सुमोना काफी स्टाइलिश हैं और हर आउटफिट में वो कमाल लगती है. बता दें कि एक्ट्रेस ने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
Sumona Chakravarti stylish pic | INSTAGRAM