द कपिल शर्मा शो में भूरी के रोल से पॉपुलर हुई सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. सुमोना की इन तसवीरों से आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.
Sumona Chakravarti | instagram
<a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/sumona-chakravarti">सुमोना चक्रवर्ती </a>मल्टीकलर आउटफिट में किसी खूबसूरत हसीना से कम नहीं लग रही. ऑफ शोल्डर ड्रेस में उनका जलवा देखने लायक है. तसवीरें शेयर कर उन्होंने लिखा, मेहंदी है रचने वाली.
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना चक्रवर्ती ने इस खूबसूरत ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप किया है और बालों को बांधा हुआ है. मैचिंग इयररिंग्स भी एक्ट्रेस ने पहना हुआ है. एक्ट्रेस अपने दोस्त की शादी में शरीक होने गई है.
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना चक्रवर्ती अलग- अलग पोज में फोटोज क्लिक करवाते दिख रही है. इस तसवीर में उन्हें मुस्कुराता देख आप भी उनपर अपना दिल हार जाएंगे.
Sumona Chakravarti | instagram
ये खूबसूरत सेल्फी सुमोना ने अपने इंस्टा पर शेयर की है. चेहरे पर एक्ट्रेस की सूर्य की रौशनी पड़ रही है जो उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है.
Sumona Chakravarti | instagram
दिवाली के मौके पर ब्लू ड्रेस में सुमोना ने ये फोटो शेयर की थी. लाइट्स के सामने बैठकर एक्ट्रेस ने पोज दिया था.
Sumona Chakravarti | instagram
दुर्गा पूजा के खास मौके पर साड़ी में सुमोना ने ये फोटो फैंस के साथ शेयर की थी. बता दें कि एक्ट्रेस ने कसम से शो से अपनी करियर की शुरुआत की थी.
Sumona Chakravarti | instagram