अगर आप हौंडा कार लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. Honda कंपनी अभी गाड़ियों पर 57 हजार तक का भारी डिस्काउंट दे रहा है. यह डिस्काउंट ग्राहकों को 30 सितंबर 2021 तक ही मिलेगा.
Discounts on Honda Cars | twitter
कार मेकर कंपनी होंडा कार्स की ओर से दिया गया यह डिस्काउंट चुनिंदा ही गाड़ियों पर मिल रहा है. जिसमें नई Honda Amaze से लेकर, पुराने Amaze, 5th जेनरेशन Honda City, 4th जेनरेशन Honda City, Honda WR-V, और Honda Jazz शामिल हैं.
Honda Cars | twitter
Honda Amaze कार पर फिलहाल सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी अमेज पर 57044 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है.
honda cars offer | twitter
हाल ही में लॉन्च हुई नई होंडा अमेज पर भी 18,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. आपको बता दें कि इस कार की कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू होती है.
honda car offer for customer | twitter
कंपनी की ओर से होंडा सिटी के पुराने और नए दोनों मॉडल्स पर छूट दिया गया है. जहां 4th जेनरेशन Honda City पर 22 हजार रुपये तक का डिस्काउंट है, तो वहीं 5th जेनेरेशन हौंडा सिटी पर 37708 तक का डिस्काउंट मिलेगा.
honda car deal | twitter
क्रॉसओवर कार पर लगभग 40 हजार का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इसकी कीमत 8.76 लाख रुपये से शुरू होती है. बता दें WR-V में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता है.
honda super deal | twitter
होंडा जैज पर कंपनी ने करीब 40 हजार का डिस्काउंट दिया है. इस कार की कीमत 7.65 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटो एसी और 15 इंच अलॉय व्हील्ज और 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
honda car model | twitter