कंपनी अगले साल तक रोबोट बाजार में ला सकती है. कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इसका ऐलान कर दिया है.
| file
यह रोबोट आपका हर जरूरी काम पूरा कर देगा. यह घर के सारे काम करेगा. आपकी हर जरूरत का ध्यान रखेगा. अगले साल तक इसका प्रोटोटाइप तैयार होगा.
| file
यह रोबोट ज्यादातर वैसे काम करेगा, जिसे करने से लोग कतराते हैं जैसे खाना बनाना, किराने का सामान खरीदना या वैसे जोेखिम के काम भी करेगा जिसे लेकर लोग चिंतित रहते हैं.
| file
यह रोबोट एक दोस्त की तरह होगा. इसका असर अर्थव्यस्था पर भी पड़ेगा. इस रोबोट की मदद से कई काम आसानी से हो जायेंगे.
| file
रोबोट का नाम टेस्ला बॉट रखा जायेगा. कंपनी अबतक के अनुभव का इस्तेमाल करेगी. टेस्ला ऑटो पॉयलट मोड पर चलती है इसके लिए लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं होती.
| file
मस्क ने रोबोब बनाने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा, कंपनी यहां ऑटोमेटड मशीन के टेस्ला अनुभव का इस्तेमाल करेगा. कंपनी ने इस संबंध में जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी दर्ज की है.
| file
टेस्ला रोबोट 5 फीट 8 इंच की लंबाई वाला होगा वजन 125 पाउंड होगा. इसके चेहरे पर एक स्कीन लगा होगा. इसमें सेंसर्स, कैमरा, न्यूट्रल नेटवर्क जैसी चीजें शामिल है. इनकी मदद से रोबोर्ट चल सकेगा. टेस्ला के बाद रोबोट का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
| file