PHOTOS: राबड़ी की छोटी बहू संग तेजस्वी की बहनें, देखें लालू परिवार की तसवीरें

Prabhat khabar Digital

तेजस्वी यादव की शादी संपन्न हो गयी है. लालू परिवार ने दिल्ली में इस समारोह का आयोजन किया था.

| social media

छोटे बेटे तेजस्वी यादव को दूल्हा बना देख मां राबड़ी देवी बेहद खुश थीं.

| social media

तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाइ की शादी में शामिल हुए और पूरे परिवार के साथ फोटो सेशन भी कराया.

| social media

तेजस्वी का विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ.

| social media

तेजस्वी यादव विवाह के बाद अब पटना वापस होने वाले हैं.

| social media

तेजस्वी यादव और रशेल ने अपनी दोस्ती को रिश्ते में बदला है.

| social media

विवाह के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने नाती के साथ समय बिताते भी दिखे.

| social media

दिल्ली में तेजस्वी के विवाह को लेकर सारी तैयारियां की गई थी. राबड़ी देवी स्वयं तेजस्वी के साथ थीं.

| social media

लालू यादव व राबड़ी देवी ने अपने बेटे व दूल्हा यानी तेजस्वी के लिए रस्में अदा की.

| social media

तेजस्वी की शादी में मुलायम सिंह यादव का परिवार भी शामिल हुआ था.

| social media

तेजस्वी की सभी बहनें विवाह में शामिल हुई. एक बहन विदेश में होने के कारण शामिल नहीं हो सकीं.

| social media