बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को 1 सितंबर से अत्याधुनिक तेजस रेक के साथ शुरू किया गया है. यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर होते हुए नई दिल्ली जाती है.
तेजस राजधानी एक्सप्रेस | सोशल मीडिया
पूर्व मध्य रेल की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेन में शामिल राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (नंबर 02309) और नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल (नंबर 02310) में अत्याधुनिक तेजस रेक लगाया गया है.
तेजस राजधानी एक्सप्रेस | सोशल मीडिया
नए रेक लगने के बाद इसका नाम तेजस राजधानी एक्सप्रेस कर दिया गया है. नए रेक लगने के बाद ट्रेन के कोच में अत्याधुनिक सुविधा मिलेगा. वैसी सुविधाएं विदेशी ट्रेन में देखने को मिलती है. ट्रेन में आप खाने-पीने के सामानों को भी काउंटर से खरीद (डिजिटल पेमेंट भी) सकते हैं.
तेजस राजधानी एक्सप्रेस | सोशल मीडिया
तेजस रेक ऑटोमेटिक प्लग इनडोर सिस्टम से लैस है. इससे एंट्री गेट बंद होने तक ट्रेन नहीं चलेगी. हर कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. हर कोच में पैसेंजर्स को अगला स्टेशन, दूरी, आगमन/प्रस्थान का समय, लेट और सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं भी स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी.
तेजस राजधानी एक्सप्रेस | सोशल मीडिया
सेकेंड और थर्ड क्लास एसी कोच में साइड लोअर बर्थ की डिजाइन में बदलाव करते हुए उसे ज्यादा आरामदायक बनाया गया है. अपर बर्थ पर जाना पहले से ज्यादा आसान किया गया है.
तेजस राजधानी एक्सप्रेस | सोशल मीडिया
तेजस रेक में हर बर्थ पर यात्रियों के लिए चार्जिंग प्वाइंट दिए गए हैं. कोच में एयर स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है. इससे सफर के दौरान झटका नहीं लगेगा. यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है.
तेजस राजधानी एक्सप्रेस | सोशल मीडिया
सभी कोच में ऑटोमेटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम लगे हैं. आग लगने की स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लगेगा. सभी कोच में बायो-वैक्यूम टॉयलेट बने हैं. महिलाओं के लिए इन्फैंट केयर सीट भी दिया गया है.
तेजस राजधानी एक्सप्रेस | सोशल मीडिया